NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक राज्य में भारी भारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में 17, 18 व 19 अक्टूबर को सम्पूर्ण राज्य में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि 18 व 19 अक्टूबर को राज्य में 2013 में आई भीषण आपदा जैसे हालात हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनका अलर्ट झूटा साबित हो।
यह भी पढ़े 👉 : नाबालिग को भगा ले गया अल्मोड़ा का युवक, परिजन पहुंचे तहसील।

विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश से भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण मैदानी जिलों में नदियों का जलस्तर काफी बढ़ सकता है। लगभग सभी नदियों का जलस्तर खबरे के निशान को पार कर जाएगा। इससे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े 👉 : आपसी कहासुनी से नाराज़ पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

मौसम में आए इस बदलाव के कारण प्रदेश में भूस्खलन जैसी घटनाएं भी बड़े स्तर पर हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन को भी सतर्क रहने के लिए गया है। साथ ही लोगों को भी दो दिनों तक सफर नहीं करने की भी हिदायत दी गयी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग का लगातार 3 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट 3 दिन तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में होगी बारिश। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में बारिश हो गई है। अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।
यह भी पढ़े 👉 : हल्द्वानी शहर के साथ ही मुखानी सहित पूरे शहर की बिजली महीने भर रहेंगी गुल।
अलर्ट के अनुसार आज यानी 17 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। 18 व 19 को भी ज्यादातर जगह बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
यह भी पढ़े 👉 : उपनल कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर किया राज्य सरकार का विरोध।
18 अक्टूब को इन जिलों में तेज बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस दौरान भूस्खलन, जलभराव होने व गाड गधेरो के उफ़ान में आने और ओलावृष्टि से फसलों व जानवरों को नुकसान होने की भी चेतावनी जारी की है। इससे चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही यात्राओं पर भी असर पड़ेगा।