NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ शहर में आजकल भू-माफिया जमीनों पर दिन दुनी रात चौगुनी तेजी से कब्जा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला रानीबाग क्षेत्र का जहां पर भू-माफियाओं द्वारा वन पंचायत की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी शिकायत नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन को मिली है। उसके बाद प्रतीक जैन ने फोन से जानकारी देते बताया कि वन पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आया है।
यह भी पढ़े 👉 : पंतनगर नगर में तेज़ रफ़्तार स्कूटी सवार की गल्ती से दिवाली के दिन इनके घर छाया मातम।
इस मामले में पटवारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी तथ्य इस जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई कीजाएगी। अवैध कब्जा करने वालों के बिरुध प्रशासन पूरी ताकत से कार्रवाई करने की बात कह रहा है। हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में वन पंचायत हो या अन्य जमीनों पर भू-माफिया बहुत तेजी के साथ कब्जा करते हुए नजर आ रहें हैं भू-माफिया बेखौफ होने के साथ साथ भू राजनीतिक संरक्षण पाकर जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहें हैं।