हल्द्वानी/ उत्तराखड रोडवेज की बस कोहरे के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक काठगोदाम डिपो की बस शनिवार को हल्द्वानी से आगरा के लिए निकली। बस शनिवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर बिल्लारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोहरा होने की वजह से बस सीधे ट्रक से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलने पर दूसरी बस से 41 यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।
वरिष्ठ केंद प्रभारी डी एन जोशी ने बताया कि काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके07पीए1674 हल्द्वानी से आगरा जा रही थी। रात 1140 बजे बिल्लारी के समीप घने कोहरे की वजह से ट्रक के पीछे जा टकरा। इस हादसे में बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि कोई सवारी गंभीर रूप से घायल नहीं हुई। कुछ यात्रियों की फस्टएड दिया गया और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।