NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
रामनगर/ रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही ने देर रात टीम सहित गुलजारपुर बननाखेड़ा इलाके में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करी हैं। उन्होंने अपनी 6 टीमो के साथ छापेमारी की जिसमे 4 डंपर विभाग के हत्थे चढ़े तो वहीं एक स्टोन क्रेशर में भेसा गाड़ी से अवैध खनन करते पकड़ा, विभाग को लगातार मिल रही अवैध खनन की सूचनाओं के बाद वन विभाग ने अब बड़ी कार्यवाही की है।
जो वाहन पकड़े गए हैं उन्हें फारेस्ट चौकीयों में खड़ा करा है। साथ ही स्टोन क्रेशर के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए आगे लिखा जा रहा है। प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि छेत्र से लगातार मिल रही अवैध खनन की सूचनाओं के बाद एक गुप्त अभियान चलाया गया जिसे आगे भी जारी रखा जायगा साथ ही जल्द ओर भी बड़ी कार्यवाही अवैध खनन करने वालो के खिलाफ की जाएगी।
यह भी पढ़े 👉 : यहां बेकाबू रफ्तार में भाग रही कार ने स्कुटी को उड़ाया फुटबॉल की तरह।