पिथौरागढ़, खटीमा से अपने गांव वापस लौट रहे युवकों की कार गंगोलीहाट के पास अनियंत्रित होकर समाई 400 मीटर गहरी खाई में 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/गंगोलीहाट-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर डूनी से चहज जाने वाले रास्ते में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात लगभग 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसे ने पूरे क्षेत्र को मातम में डुबो दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ निवासी सैनिक का चीन सीमा पर स्वास्थ्य ख़राब होने से हुआ निधन रामेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खटीमा से ब्रेजा कार से घर लौट रहे डूनी निवासी सुरेश सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र चंद्र सिंह और ग्राम निगलटी निवासी पवन सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह डूनी-चहज मार्ग पर लगभग पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठे और कार गहरी खाई में जा समाई। हादसे में कार चालक सुरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पवन सिंह को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट>>> उत्तराखंड में पड़ने लगी है कड़ाके की ठंड जमने लगा पानी।

दोनों युवक शादीशुदा थे। सूचना मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, दो दिन से लापता ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव मिला जंगल में।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कई परिवारों ने अपने जिगर के टुकड़े खो दिए हैं। हादसे के बाद दोनों गांवों में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *