NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
रुद्रप्रयाग/ जिले के ऊखीमठ मे मंगलवार को तहशील दिवस मनाया गया इस दोरान जिलाधिकारी मनुज गोयल उपस्थित रहे वही इनके अध्यछता मे सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेगा बता दे की इस दोरान जिलाधिकारी के समछ ५५ शिकायते रखी गई जिसका तुरंत संज्ञान लिया गया वही इस दोरान ग्राम प्रधान उठिण्ड हेश्वर्धन सेमवाल ने रा०जू०हा० स्कूल उठिण्ड मे शिक्छकों की कमी के कारण बच्चो को हो रही समस्या के बारे मे बताया साथ ही उन्होंने उठिण्ड मोटर मार्ग मुआवजा ना मिलने से काशतकरो मे भारी आक्रोश है।
साथ ही भू धसाव से भी लोग काफी परेशान है वही इस दोरान ग्राम प्रधान मकु विजयपाल सिंह ने बताया की रा०ई०का मकु मे अध्यापको व सहायक अध्यापकों की कमी है जिसको ध्यान मे रखते हुए अध्यापको की तुरंत तेनाती की जाय साथ ही उन्होंने कहा की भीरी परकंडी मकु मोटर मार्ग को चौडीकरण व क्रोशबैरियर लगाने की मांग की है साथ ही इस दोरान जिलाधिकारी द्वारा PMGSY के कर्मचारियों को फटकारा गया साथ ही इस दोरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी गई विभाग की और से जनता को कोई पारेशानी न हो अगर ऐसा पाया जाता है तो अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी वही इस दोरान उपजिलाधिकारी ऊखीमठ खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ मुख्य कृषि अधिकारी रुद्रप्रयाग व सभी सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े 👉 : बसुकेदार में गुलदार का आतंक गौशाला को तोड़कर बनाया 4 पशुओं को अपना निवाला।