टिहरी गढ़वाल/ टिहरी से नाबालिग बच्ची का अपहरम कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना देवप्रयाग क्षेत्र में दो व्यक्तियों ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मोबाइल फोन बेचकर फरार होने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान लोक बहादुर उर्फ प्रकाश पुत्र भीम बहादुर निवासी ग्राम तिलकपुर थाना कमदीबांके, जिला कमदीबांके, नेपाल और रोहित कोहली पुत्र सोबन कोहली निवासी आमसारी पोस्ट आमसारी राजस्व क्षेत्र गजा, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।