हल्द्वानी/ हल्द्वानी में नवजात का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है। मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती 18 दिसम्बर को सूचना मिली कि गांधी स्कूल-एसटीएच लिंक रोड हल्द्वानी स्थित कृषि विपणन बोर्ड शीशमबाग में कुत्ते एक मृत मानव भ्रूण लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि मृत नवजात बालिका एक-दो दिन पूर्व जन्मी प्रतीत हो रही है। और उसकी नाभि में क्लिप लगी हुई है। जोकि अस्पताल में ही लगाई जाती है। इसके आधार पर आस-पास के अस्पतालों से जानकारी जुटाकर मृतका के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कि जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि कलयुगी माता-पिता ने बालिका को त्यागने के उद्देश्य से नवजात को सूनसान इलाके में छोड़ दिया होगा। जिससे इस ठंड के मौसम में उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।