NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नैनीताल/ कल दिनाँक 28/10/2021 से आगामी तीन दिवस तक भवाली-क्वारब मार्ग आवश्यक सेवा को छोड़कर प्रातः 6ः00 से सांय 6ः00 बजे तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़े 👉 : देहरादून में एफडीए ने की दूध ले जा रहे वाहनों के दूध की जांच।
- बड़े वाहन रानीखेत वाया रामनगर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।
- हल्के वाहनों क्वारव वाया रामगढ़ वाया मुक्तेश्वर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।
जनपद नैनीताल के क्षतिग्रस्त मार्ग:-
यह भी पढ़े 👉 : रानीखेत पुलिस द्वारा स्मैक के साथ 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी।
- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।
- काकड़ी घाट से अल्मोड़ा मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्व है।