NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान पर भारत में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त, पेन इंडिया लीगल अवैरनस एंड आउटरिच कम्पेइगं प्रोग्राम के तहत का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक रूप से होने वाली बिमारियों, तनाव ग्रस्त रहने, मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति से बर्ताव आदि की विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान पैरालीगल वालंटियर तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रेनू गडकोटी की ओर सै सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में 75वां वर्षगांठ के अंतर्गत अमृत महोत्सव के तहत इस अवसर पर मौजूद लोगों को विधिक जानकारी दी गई। मीना देवी, शांति देवी, विमला देवी, बृजमोहन डंगवाल, दिनेश ओली, नवीन ओली और प्रकाश आदि शामिल रहे।