NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट/ गंगोलीहाट निवासी रश्मि ग्वासीकोटी पुत्री आनंद स्वरूप ग्वासीकोटी सहायक खंड विकास अधिकारी ने नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में सिलेक्शन हुआ है, कुमारी रश्मि ने इंटर परीक्षा राय बहादुर पूरन लाल शाह विवेकानंद इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की थी उक्त परीक्षा में उन्हें विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उक्त होनहार छात्रा ने कोचिंग बलूनी इंस्टीट्यूट हल्द्वानी से प्राप्त की उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी व्यक्ति की है, उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपनी माता आशा ग्वासीकोटी वह बीटेक पास कर चुके भाई राहुल स्वरूप एवं गुरुजनों को श्रेत्र दिया है।