न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
रानीखेत/ मेरा गांव-मेरी सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़क का ग्राम मेहरखोला में रानीखेत विधायक करन माहरा व ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने भी विधायक का भव्य स्वागत किया।
इससे पूर्व गांव में हरज्यू धूणी का कार्य पूर्ण होने पर विधायक माहरा ने विधिवत उद्घाटन किया। धूणी के लिए विधायक द्वारा पहले ही तीन लाख की धन राशि स्वीकृत की थी। सड़क के शुभारम्भ के लिए पहुंचे विधायक एवं ब्लाॅक प्रमुख का ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत किया इस दौरान बीच स्वागत करने आई महिलाएं भी अपने पारम्परिक परिधान में मौजूद थीं।
ग्रामीणों ने गांव तक सड़क पहुंचने पर कहा कि आज उनकी वर्षों की आस पूरी हुई है। गांव तक सड़क आने से अब ग्रामीणों की सुविधाओं तक पहुंच सुलभ होंगी।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मलौना अभिषेक बिष्ट, क्षेत्र पंचायत बिल्लेख देवेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान मंजू मेहरा, मोहन सिंह बिष्ट, पिलखोली ग्राम प्रधान जयपाल सिंह, पंकज जोशी, लक्षी राम ग्राम प्रधान हिड़ाम, जय बल्लभ उप्रेती, गंगा सिंह बोरा, प्रताप सिंह, विक्की मेहरा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।