NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
ऊखीमठ/ नगर पंचायत ऊखीमठ मे मनाया गया प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना महोत्सव, रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ नगर पंचायत सभागार मे प्रधानमंत्री गरीब अन्न खाद्य सुरक्षा योजना के अंतरगत नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने २० परिवारों को प्रति परिवार १० किलो राशन वितरित किया। और साथ ही लोगो को खाद्य विभाग के द्वारा बताया गया की कोविड 19 महामारी के चलते जनता की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निम्न आय वर्ग को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाएं एवं अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डथारको को खाद्यान्न की कोई समस्या न हो इसके लिए 5 किलो राशन प्रति यूनिट खाद्यान्न प्रति माह निशुल्क दिया जाएगा जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलों चांवल सामिल है।
कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक आशा नोटियाल, पूर्व राज्य मंत्री दिनेश बगवारी, खाद्य विभाग के छेत्राधिकारी देव चंद्र आदि मौजूद की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।