NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़/ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा, के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/खनन सामग्री परिवहन कर ले जाने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनाँक 29.10.2021 को थानाध्यक्ष झूलाघाट, संतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चालक 1-मोहन सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी गौरीहाट को वाहन संख्या UK05CA-9993 पिकप में तथा 2.चंचल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सुरमोड़ा को वाहन सं0 UK05CA-1468 पिकप में अवैध रेता परिवहन करने पर गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को धारा 4/21 खान एवं खनन अधि के अन्तर्गत सीज किया गया तथा उपरोक्त दोनों चालकों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया।
यह भी पढ़े 👉 : बेकाबू डंपर ने कुचला बाइक सवार महिला को डंपर चालक मौके से फरार।