पिथौरागढ़/ सात सीलिंग थल मोटर मार्ग चोपड़ा पुल के पास वाहन घण्टो फसा रहा यातायात भी बाधित हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे से भरा ट्रोला चोपड़ा पुल में फंसने से घंटों यातायात बाधित रहा जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद सही सलामत पुल से ट्रोले को निकाल लिया गया।