पिथौरागढ़/ राज्य में पाले की वजह से लगातार दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। कल देर रात डीडीहाट से पिथौरागढ़ जाते समय पाले में फिसल कर पलट गई कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के स्कॉट की कार सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
गहरी खाई में गिर सकती थी कार, लोहे के गाटर से टकराकर रुकी। इससे पहले मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी पाले की वजह से पलट गई थी जिसमें मंत्री धनसिंह रावत उनके स्टाफ के लोगों को हल्की चोटें आई थी।