पिथौरागढ़/ थाना अध्यक्ष झुलाघाट संतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना झुलाघाट पुलिस ने एसएसबी और एलआईयू के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के अंतर्गत अवैध गतिविधि, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के साथ ही सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी किए जाने हेतु संपूर्ण भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से सघन कांबिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही भी की गई तथा सीमा क्षेत्र से लगे गांव में जाकर स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल करने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया तथा स्थानीय महिलाओं और सीनियर सिटीजन से आम लोगों को उनकी सहायता हेतु डायल 112, गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई ऐप आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।