पिथौरागढ़/ जनपद के धारचूला तहसील के जयकोट क्षेत्र के लोगों ने आज अपने क्षेत्र सड़क और संचार सेवा को दुरुस्त करने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया वहीं जय कोट से आए हुए समस्त क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर क्षेत्र में काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग चली आ रही है लेकिन अब तक उस मांग को पूरा नहीं किया गया है साथ ही संचार व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है क्षेत्र वासियों ने कहा कि अगर जल्दी ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।