हल्द्वानी/ बीती रात नशेड़ियों ने गुसाईपुर व मुखानी में जमकर उत्पाद मचाया। नशेड़ियों ने यहां घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी साथ ही एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर दिया पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुसाईपुर व मुखानी निवासी कुंदन लाल और उमेश चन्द्र निवासी हल्दूपोखरा ने बीती रात अपनी बाइकें घरों के बाहर खड़ी की थी।
देर रात नशेड़ियों ने इन बाइकों में आग लगा दी। आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके अलावा नशेड़ियों ने गुसाईपुर में ही एक दुकान का ताला तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चित्रा बिष्ट की घर के पास ही कॉस्मेटिक की दुकान है। बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में रखी 26 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर हरकत में आई मुखानी थाना पुलिस ने दो नशेड़ियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।