NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को हिमान्शु कफल्टिया उपजिलाधिकारी टनकपुर, अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोरो में छापेमारी की गयी। उक्त छापेमारी अभियान में 1 मेडिकल स्टोर स्वामी हरीश चन्द्र गौड़ पुत्र बान्धू गौड़ निवासी रेलवे स्टेशन टनकपुर द्वारा अपने रेलवे स्टेशन स्थित मेडिकल स्टोर में नेचुरोपैथी के लाइसेन्स पर एलोपैथी की दवाइयों को बेचा जा रहा था।
यह भी पढ़े 👉 : पाटी के अमौली क्षेत्र में आधार कार्ड शिविर लगाने की मांग।
तथा कुछ मात्रा में दवाईयो ओवरडेट की पाये जाने पर मेडिकल स्टोर को सीज किया गया तथा 4 मेडिकल स्टोरों के अभिलेखों में अनियमितताऐ पाये जाने पर मौके पर ही चालान किया गया तथा उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। अभियान में पिंकी आर्या तहसीलदार टनकपुर, डां0आफताब आलम, डां0अमित संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर, वउनि सुरेन्द्र खड़ायत थाना टनकपुर व अन्य पुलिस कर्मी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े 👉 : रोडवेज स्टेशन से लगकर बनेगा लोहाघाट का टैक्सी स्टेंड।