NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा/ राष्ट्रीय राजमार्ग 87 खैरना से काकडी घाट तक मलबा सफाई के कारण दिनांक 7 नवंबर से 10 नवंबर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मंडलायुक्त सुशील कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त तिथियों में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि उक्त मोटर मार्ग को 10 नवंबर के बाद ही सफाई कार्य के लिए बंद किया जाए क्योंकि लोग दीपावली व रविवार अवकाश के उपरांत हल्द्वानी व अल्मोड़ा हेतु आवागमन करेंगे। मार्ग के बंद होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है उन्होंने उक्त तिथि में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।