NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
चमोली/ सोमवार को आए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट स्नातक के परिणाम घोषित किए हैं। दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह नीट परीक्षा में भी राज्य के होनहार बच्चे छाए रहे। अब ये बच्चे डॉक्टर बनकर की सेवा करेंगे नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वालों में चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के पालछुनी गांव की निवासी बेटी आस्था बिष्ट भी शामिल हैं। आस्था ने नीट परीक्षा नीट परीक्षा में 3633 वीं रैंक प्राप्त की है। और अब वो एम्स से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं।
उनके पिता आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल हैं। पिता जहां सीमा पर तैनात होकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं तो वहीं अब बिटिया डॉक्टर बन लोगों की सेवा करेगी। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। आस्था मूलरूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के पालछुनी गांव की निवासी हैं। उनका परिवार दून के लोअर नेहरूग्राम पशुपति नाथ इन्क्लेव में रहता है।