NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में छात्र नेताओं ने बीए प्रथम सेमेस्टर में सीटें नहीं बढ़ाये जाने के कारण बुधवार को महाविद्यालय में तालाबंदी की इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि बीए प्रथम सेमेस्टर में बहुत से छात्र छात्रायें आवेदन से वंचित रह गये है। छात्र नेताओं का कहना है कि कई बार छात्र नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन दिया। परंतु कोई कार्रवाई नहींं हुई। इस दौरान छात्र नेताओं की ओर से महाविद्यालय में सांकेतिक धरना भी दिया। बावजूद इसके फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आक्रोशित छात्रों ने महासंघ सचिव चेतन चम्याल के नेतृत्व में आज महाविद्यालय में ताला बन्दी की और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान छात्र नेता हिमांशु जोशी, दीपक चंद्र, पवन लमगड़िया, पंकज कुमार आदि छात्र थे।
यह भी पढ़े 👉 : चम्पावत से निकलीं बारात 3 दिन बाद भी नहीं पहुंची पिथौरागढ़ जानिए पूरी वज़ह।