पिथौरागढ़/ जनपद मुख्यालय से लगे जीआईसी क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु 61 लाख रुपये की लागत से जिला पुस्तकालय का निर्माण कार्य चल रहा है इस पुस्तकालय का निर्माण कार्य लगभग अब अपने अंतिम चरणों पर है। वही जिसका आज स्थानीय विधायक चन्द्रा पंत के द्वारा निरीक्षण किया गया। विधायक के साथ भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे स्थानीय विधायक चन्द्रा पंत ने बताया कि पिछले कई समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि क्षेत्र में पुस्तकालय निर्माण हो और जिस को लेकर प्रशासन के द्वारा इसके लिए 61 लाख की धनराशि स्वीकृत करी गई और अब यह भवन बनकर तैयार हो गया है और जल्दी ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।