NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा/ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एलएल0बी और एलएल0एम, प्रवेश परीक्षा-2021 की उत्तर कुंजिका को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों को आपत्ति दर्ज करानी है वह आगामी 16 अक्टूबर 2021 तक entranceexamssju@gmail.com में ईमेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े 👉 : एसएसजे परिसर में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई।