NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
लालकुआं/ विधायक लालकुआ नवीन दुम्का के प्रयासों से लालकुआं विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में एक सौगात मिली है यहां गौलापार इलाके में राजकीय महाविद्यालय कला और वाणिज्य संकाय के साथ खुल गया है। जो वर्तमान में किशनपुर चौराहे पर सुयाल परिवार के पुराने विद्यालय भवन में स्थापित किया गया था। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से महाविद्यालय को लेकर वह प्रयासरत थे जिसकी आज सौगात मिल गई है।
विधायक नवीन दुम्का ने गौलापार क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का धन्यवाद किया है साथ ही आम जनता से छात्रों व अभिभावकों से यह अपील की है कि एमबीपीजी हल्द्वानी में जिन छात्रों को प्रवेश न मिल पाया हो या अन्य विद्यालयों में प्रवेश न दिया जा रहा हो वे इस महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।