कपकोट/ विधानसभा कपकोट क्षेत्र में बिछ रहा है सड़कों जाल विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल के निरन्तर प्रयासों से विधानसभा कपकोट क्षेत्र के अन्तर्गत आज खड़लेख-भनार मोटर मार्ग के किमी 1 से भनार-डाना-टिकटा 4 किमी तक लागत 48.82 लाख रुपए से बन रहे मोटर मार्ग का विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल व जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव व ब्लाक प्रमुख गोबिंद सिंह दानू, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा व विक्रम सिंह शाही, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोहर राम, जेष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, क्षेत्र के प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण व क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में पूजा अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मोटरमार्ग के बन जाने से गांव से जुड़े सभी माताओं, बहिनों सहित सभी ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी तथा यातायात में भी सुगमता होगी इस मौके पर विभागीय अधिकारीयों के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।