NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बडे हर्षोंल्लास के साथ मनाई गयी, इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लौह पुरुष नाम से जाने जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी थे।
यह भी पढ़े 👉 : छुट्टी में घर आए फौजी की सड़क हादसे में हुई मौत, अप्रैल में होनी थी शादी।
आजादी के आंदोलन में किसानों और युवाओं को जोड़ने के साथ ही उसे सुनियोजित गति देने का कार्य किया तथा अखंड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण उन्होंने ही प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, मनोज पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडेय, भगवत पांडेय, अशोक कुमार, जुगल पांडेय, रमेश पांडेय, हिमांशु वर्मा, ईश्वरी राम, दीपक चतुर्वेदी, राहुल सैनी, चम्पक जोशी, नवीन राम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े 👉 : देवस्थान बोर्ड का जल्द स्थाई समाधान करेगी सरकार-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।