NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोडा़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश जनपद न्यायाधीश के मार्ग दर्शन में पैन इंडिया आउट रीच कैंपेन व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गत 27 अक्टूबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा राजकीय किशोरी गृह व नारी निकेतन बख अल्मोड़ा का निरिक्षण किया गया। उनके द्वारा उक्त गृह में रहने वाली किशोरियो व महिलाओ को उनके विधिक अधिकार व योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़े 👉 : नाबालिक से बलात्कार मामले में एसएसजे आंबेडकर छात्रावास के तीन छात्र गिरफ्तार।
उनके द्वारा निरिक्षण के दौरान मिली कमी को दूर करने के निर्देश भी दिये गये। उक्त गृह कुमाऊँ मंडल के सभी जिलों का संयुक्त गृह है। नारी निकेतन में कुल 9 महिलाये निवास कर रही है। किशोरी गृह में कुल 55 किशोरी निवास कर रही है। अधिक्षीका को निर्देशित किया गया की वह किशोरियो की काउंसिलिंग कराये और उन के रुचि के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण का आयोजन कराये।
यह भी पढ़े 👉 : BIG BREAKING BAGESHWAR >> दो टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 पर्यटकों की मौत 15 घायल।