NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला के स्कूली छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम/ड्रग से बचाव/यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशे से बचने के तरीको, महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए नियमो का पालन करने, पुलिस सहायता नं0112, 1090 के बारे में जानकारी देतु हुए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गौराशक्ति एप, ट्रैफिक आई एप व पब्लिक आई ऐप के बारें जागरूक करते हुए सभी से उक्त ऐपों को को ड़ाउनलोड़ करने व सामान्य प्रयोग के बारें में जागरूक किया गया।