NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 156 रह गई है। इस समय प्रदेश में दो जिले बागेश्वर और टिहरी में कोई भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं है। ये जिले कोरोना मुक्त हैं। इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय मामले देहरादून में है। देहरादून में कोरोना के 103 सक्रिय मरीज, नैनीताल में 15, पिथौरागढ़ में 09, हरिद्वार में 11, पौड़ी में 01, अल्मोड़ा में 07, चमोली में 02, रुद्रप्रयाग में 1, उधम सिंह नगर में 02 सक्रिय मरीज है।
जिलेवार आंकड़े:-
- अल्मोड़ा 02,
- बागेश्वर 00,
- चमोली 00,
- चम्पावत 02,
- देहरादून 02,
- हरिद्वार 03,
- नैनीताल 01,
यह भी पढ़े 👉 : धरना प्रदर्शन आंदोलन को 12 साल पूरे होने पर किया हवन व यज्ञ।
- पौड़ी 00,
- पिथौरागढ़ 00,
- रुद्रप्रयाग 00,
- टिहरी 00,
उधमसिंह नगर 00, और उत्तरकाशी में 02 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।