पौड़ी गढ़वाल/ यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लाक के सौड़ गाँव के नजदीक एक मैक्स सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चालक को इलाज के लिये एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर भारी मात्रा में पाला गिरने के कारण जीप स्किड हो गई जिससे सड़क के किनारे बने सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए जीप 300 फीट नीचे खेतों में जा समाई इस हादसे में सौड़ गांव के निवासी चालक विपिन नेगी उम्र 22 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिनको गुईल गांव के साथी जीप चालक गोलू कुकरेती अपनी जीप से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश के लिए लेकर गए है। रोज की भांति आज चालक विपिन नेगी सौड़ से छतिडं गांव से शिलोगी के लिये सवारियां लेने जा रहा था तभी अत्यधिक मात्रा में सड़क पर पाला होने के कारण दुर्घटना हुई है।