NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ यहां एक किशोर ने नशे की हालत में अपने दोनों हाथों की नस काट डाली और इसके बाद वह तड़पता रहा और अन्तोगतवा उसकी मौत हो गई। किशोर ने यह कदम परिजनो की गैरमौजूदगी में उठाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर निवासी अमीर अहमद ध्याड़ी मजदूरी का काम करता है और उसके 6 बच्चे हैं जिनमें से दो बेटियों का निकाह हो चुका है और 4 लड़के हैं।
उनके अनुसार शनिवार की शाम को पड़ोस में किसी के इंतकाल हो जाने के चलते परिवार के लोग वहां गए थे। केवल 15 वर्षीय बेटा फैसल उनका घर में अकेला था। जिसने परिवार वालों की गैर मौजूदगी के चलते अपने दोनों हाथों की नस ब्लेड से काट ली और नस काटने के बाद वह तड़पता रहा जैसे ही परिजन घर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तत्काल फैसल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि फैजल नशे का आदी हो चुका था।