NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
ऋषिकेश/ रविवार शाम को मुनि की रेती क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दुर्घटना ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खारा स्रोत इलाके के नजदीक हुई है। मृतक टिहरी जिले के आगरा खाल का रहने वाला है बताया जा रहा है कि मृतक ऋषिकेश के किसी होटल में नौकरी करता था।
यह भी पढ़े 👉 : बागेश्वर >> बालक पर झपटा गुलदार।
स्कूटी सवार की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र बचन सिंह 42 वर्ष के रुप में हुई है। स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत का कारण दुर्घटना में सर पर चोट लगने से अत्यधिक खून बहना बताया जा रहा है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट हुई है। मामले की जांच मुनि की रेती पुलिस कर रही है। किसी ने पुलिस को सूचना दी तब 108 एम्बुलेंस शव को सरकारी हॉस्पिटल ले कर आयी जहां से शव को एम्स ऋषिकेश भेज गया पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक के परिजन सूचना मिलने के बाद गाँव से ऋषिकेश पहुँच गए हैं।