उत्तरकाशी/ उतराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। उत्तरकाशी में मानपुर-थलन के बीच एक मोटरसाइकिल गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। पुलिस टीम को हादसे की जानकारी उस समय मिली जब पुलिस एक युवक के मानपुर के पास नदी में डूबने की सूचना पर रेस्क्यू कर वापस उत्तरकाशी लौट रही थी। मानपुर थलन के बीच एक मोटरसाईकिल खाई में जा गिरी। गनिमत रही कि टीम ने बाइक को गिरते देख लिया था।
आनन-फानन में पुलिस ने रेस्क्यू कर बाइक सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया जिनमें से दो की हालत ठीक है। जबकि एक का उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान लव पंवार निवासी थराली, राहुल बिष्ट, निवासी मैठाणा चमोली और प्रकाश राणा निवासी नाड के रूप में हुई है।