रामनगर/ उधम सिंह नगर से काशीपुर व जसपुर होते हुए दो युवक बाइक पर सवार होकर रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे इसी बीच बैलपडाब कोटाबाग चौराहे के समीप 1 ट्रक ने युवकों की बाइक पर टक्कर मार दी। जिसके बाद बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रामनगर भेज दिया था। जिससे उपचार के दौरान दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संबंध में एक मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि इस दुर्घटना में उसका रिश्तेदार असद निवासी जसपुर व काशीपुर निवासी शाहिद रजा आज सुबह बाइक से कोटाबाग लिए निकले थे इसी बीच उनकी बाइक पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने बैलपडाब क्षेत्र में टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है।