उतराखंड में यहां सगाई की खुशियां मना कर आ रहे परिवार की खुशियां तब्दील हुई गम में कार समाई खाई में एक की मौत 5 घायल 3 लोगों की स्थिति गंभीर

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ जिले के धानाचूली- पहाड़पानी मोटर मार्ग पर चौरलेख के समीप सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बचाकर हल्द्वानी के चिकित्सालय भिजवाया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस मंत्री ने बीच सड़क पर दबंगई दिखाते हुए एक ब्यक्ति की कर दी धुनाई, मंत्री के गनर ने भी किया हाथ साफ>>देखिए वायरल वीडियो

धारी पुलिस चौकी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि रात लगभग 11 बजे एक ऑल्टो कार लोहाघाट से धारी की ओर जा रही थी। कार में सवार सभी लोग एक पारिवारिक सगाई कार्यक्रम में लोहाघाट गए हुए थे। वहां से लौटते वक्त चोरलेख के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पदमपुरी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, उत्तराखंड राज्य बने 22 वर्ष हो गये है, भारत को आजाद हुए 75 वर्ष, आज भी अंग्रेजो के बनाए पुल ही आपदा में काम आ रहे हैं ऐसे में भारत ने क्या उन्नति की??

पीएससी पदमपुरी की डॉ. जयमाला ने बताया कि दुर्घटना में धारी विकास खंड के ग्राम अघरिया ग्वालाकोट निवासी 36 वर्षीय नवीन चंद्र पुत्र सेवक राम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। वहीं विमला देवी, ईश्वरी राम, दीपक चंद्र, बुद्धि राम और गीता घायल थे। उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, बारिश के कारण लाखों यात्री फंसे रास्ते मे पुष्कर सिंह बोहरा के साथ ग्राउंड रिपोर्ट।

इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर पाई गई। इसलिए उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है। मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *