देहरादून/ उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के अंदर विवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान सक्रिय हो गया है। सूत्रों की माने तो केरल से लौट कर राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तराखंड के नेताओं से मुलाकात कर सकते है। जिसमें हरीश रावत के भी मौजूद रहने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने व टिकट बंटवारे में अपनी भागीदारी को लेकर हरीश रावत पार्टी पर दबाव बना रहे हैं।
उतराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के तौर-तरीकों से भी हरीश रावत को शिकायत है:-
प्रभारी देवेंद्र यादव के तौर-तरीकों से भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शिकायत है। बात नहीं बनी तो 5 जनवरी को हरीश रावत देहरादून में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। रावत समर्थकों को देहरादून में इकट्ठा होने को कहा गया है। रावत कैंप का दावा है कि उपेक्षा से नाराज हरीश रावत 5 जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सकते हैं।