हरिद्वार/ पतंजलि के फूड पार्क में आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भीषण लगी थी कि फैक्ट्री की छत भी भरभरा कर गिर गई। वो तो गनीमत रही कि फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था। नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी। मंगलवार और बुधवार की रात अचानक पदार्था स्थित पतंजलि के फूड पार्क में भीषण आग लग गई।आग पतंजलि की मसाला बनाने वाली यूनिट मे लगी। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग सड़क से भी देखने को मिली तो लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। फायर ब्रिगेड 5 घंटे बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही। लेकिन इस बीच लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
इससे पहले आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने मेहनत मशक्कत करके आग पर काबू पाया। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी वहां पर काम नहीं हो रहा था। बावजूद इसके नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग से फैक्ट्री की छत तक नीचे गिर गई है। इतना ही नहीं पास में नमकीन और पापड़ की फैक्ट्री भी बाल बाल बच गई है। सीएफओ ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएंगी। इसके बाद ही आग लगने के असल कारणों का पता चल पाएगा। नुकसान आखिर कितना हुआ है इसका आंकलन भी बाद में ही किया जाएगा।