देहरादून/ राज्य की राजनीति से एक बार फिर बड़ी खबर है। विधानसभा चुनाव से पहले ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा में भी अब घमासान मच गया है। कांग्रेस में जहां मुद्दा सुलझा लिया गया तो भाजपा में खलबली मची पड़ी है। भाजपा वाले रुठे विधायक को मनाने में अभी तक नाकामयाब रहे है। बता दें कि सुबह से ही खबर है कि रुठे हरक सिंह रावत मान गए हैं। उमेश काऊ ने हरक सिंह रावत की सीएम से फोन पर बात कराई है और आश्वासन दिया है कि जल्द उनकी मांगो का शासनादेश लागू कर दिया जाएगा। परन्तु अब सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर नहीं हुई है।
और कई भाजपा के विधायकों ने हरक सिंह रावत से मुलाकात की है। सभी मुलाकात करने वाले भाजपा विधायकों ने हरक सिंह रावत के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है। भाजपा के कई विधायक हरक रावत के साथ खड़े हैं। इससे पार्टी में खलबली मच गई है। कांग्रेस भी अब चुटकी ले रही है। सबके मन में यही चल रहा है कि क्या हरक सिंह रावत समेत कई विधायक कांग्रेस का दामन थामेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि करीब 5 विधायकों ने हरक सिंह रावत से आज मुलाकात की है और हरक के साथ खड़े होने का उन्होंने हरक सिंह रावत को आश्वासन दिया है।