हल्द्वानी/ यहां बीच बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगल पड़ाव में हल्द्वानी शहर के बीचो बीच यूपी रोडवेज की एक बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। होली के त्योहार के चलते बाजार में भारी भीड़ के वक्त अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। बस ने इस बीच दो कारों को टक्कर मार दी लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
बस के ब्रेक फेल होने की वजह से नैनीताल रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार यातायात को सुचारू करवाया। लगभग आधे घंटे से अधिक रूट डायवर्ट कर किसी तरह जाम खुलवाया गया। होली के त्यौहार के चलते बाजार में लगी भीड़ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।