हल्द्वानी/ काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमवाढूंगा मित्र पुरम का रहने वाला मुकेश 32 वर्षीय युवक जोकि मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी था 26 दिसंबर से लापता था, परिजनों ने इस संबंध में काठगोदाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
परिजनों से बिना कुछ कहे मुकेश मित्र पुरम जंगल की तरफ चला गया, जिसकी तलाश की जा रही थी। आज उसका शव बरामद किया गया है, बाघ द्वारा हमला करने पर उसकी मृत्यु हो गई है, सूचना पर काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।