सोमेश्वर/ ककडाई गांव के पूर्व सैनिक मोहन सिंह नेगी तीन दिनों से लापता है। परिजन गांव वाले तीन दिनो से खोजबीन में लगे हैं लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया, परिजनों ने बताया पास ही गांव में पीपल पानी कार्यक्रम में गये थे लेकिन वह घर नहीं पहुंचे।
काफी खोजबीन करने के बाद भी पता न चलने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गईं हैं उनके पुत्र शंकर सिंह ने कहा कि किसी को मालूम पड़ता है तो 9760120371 पर सूचित कर घर तक पहुंचाने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा।