NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:-
बागेश्वर/ कल दिनांक 16/10/2021 को कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की परम् पूजनीय स्वर्गीय माता जी का वार्षिक श्राद कपकोट क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के पैतृक निवास टानीखेत टीट बाजार, गरुड़ (बागेश्वर) में होना है। पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण आप सभी को अपने पैतृक निवास पर पित्र प्रसाद ग्रहण करने के लिए करबद्ध सादर आमंत्रित करते हैं। कृपया आप सभी श्राद भोज के लिए सादर आमंत्रित हैं।