भिकियासैंण में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर हो रहे आंदोलन को पूर्व विधायक करन माहरा का मिला समर्थन कहां मैंने विधायक रहते 50 लाख देकर स्थापित करवाया आक्सीजन प्लांट 3 साल से पड़ा है बंद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

भिकियासैंण/ चौखुटिया के बाद अब रानीखेत विधानसभा के भिकियासैण में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। सीएचसी भिकियासैंण में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की मांग के लिए रामलीला मैदान में चल रहा क्रमिक अनशन इसके अलावा मशाल जुलुस निकाल कर भी प्रदर्शनकारी अपने आक्रोश का इजहार कर चुके हैं। आंदोलनकारियों ने शीघ्र मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉 भीमताल में होटल में कमरा लेने के लिए मुस्लिम युवक ने लगाई हिन्दू लड़की की आईडी हिन्दू वादी संगठनों ने किया जबरदस्त हंगामा

 शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। माहरा ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स की नियुक्ति, रेडियोलॉजिस्ट और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने 50 लाख रुपये की लागत से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया था लेकिन वह पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी के सामने भ्रष्टाचार को लेकर आमरण अनशन से लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी इस विधायक ने।

 उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं साफ कहता हू कि पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं की ये उपेक्षा अब बर्दाश्त से बाहर है। सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह समय रहते जनता की इन मागों पर ठोस कार्रवाई करे वरना ये आंदोलन उत्तराखंड राज्य आंदोलन के बाद सबसे बड़ा जनांदोलन बन सकता है। मैं इस संघर्ष में जनता के साथ खड़ा हू हर कदम पर हर आवाज़ के साथ। पहाड़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी ही चाहिए ये हक है और हक लेकर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *