अल्मोड़ा/ सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, अल्मोड़ा में प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की की स्थानांतरण का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी, अध्यक्ष गिरीश जोशी ,विद्यालय की प्रबंध समिति के समस्त सदस्य, पूर्व अध्यक्ष एस0 एस0 पथनी , आनंद सिंह बगडवाल, आदित्य साह जी, नेपाल सिंह खडाई, श्रीमती भारती पंत, सुश्री निर्मला त्रिपाठी, नगर के संभ्रांत व्यक्ति और नगर के विद्या भारती के समस्त विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकायें और अभिभावक उपस्थित थे। साथ ही नए प्रधानाचार्य के रूप में श्रीमती पूनम जोशी ने पदभार ग्रहण किया। आशा है कि नव प्रधानाचार्या विद्यालय को गति प्रदान करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगी।