NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ कोरोना काल से ही बेरोजगार हुए युवा नौकरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सरकार भर्तियां भी निकाल रही हैं। परन्तु इस बीच लगातार सोशल मीडिया में फर्जी नौकरी की खबरें भी लगातार तैर रही हैं। ऐसा ही एक मामला लालकुआं में सामने आया है। अब इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मीडिया में छप चल संविदा पर भर्ती की खबरों पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ये एक अपवाह मात्र हैं। संघ की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि से उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े 👉 : यहां पुलिस व नारकोटिक्स सेल को मिला नशें का जखीरा।
उन्होंने संविदा पर नौकरी की खबरों को अफवाह बताया है। उनका कहना है कि प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही खबरों का दुग्ध संघ से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही दूग्ध संघन ने किसी तरह की कोई भर्ती निकाली है। आगे उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकरण में किसी की संलीप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े 👉 : यहां लगी फैक्ट्री में भीषण आग, भागकर बामुश्किल कर्मचारियों ने बचाई अपनी जान।