अल्मोड़ा/ दिनांक 17.03.2022 को होली पर्व के दृष्टिगत मुख्य चौराहा द्वाराहाट बाजार में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UK01C-3886 अल्टो कार को रोककर चैक किया गया जिसे चालक अभिषेक बोरा पुत्र भगवन्त सिंह बोरा निवासी ग्राम डडोली, पो० व थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोडा उम्र करीब 30 वर्ष चलाते हुए पाया गया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 10 पेटियों में कुल 120 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब बाजपुर मार्का कीमती करीब 36000/- रुपये बरामद हुई। अभियुक्त चालक उपरोक्त अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे मौके पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
होली त्यौहार के पर्व पर नशे में हुड़दंग मचाते पाए जाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार:-
द्वाराहाट क्षेत्र में मदन राम पुत्र विशन राम आर्या निवासी ग्राम विजयपुर पोस्ट व थाना द्वाराहाट उम्र करीब 28 वर्ष शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर नशे में उत्पात मचाते हुए पाये जाने पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना पुलिस द्वारा मौके पर धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर उक्त आवश्यक कार्यवाही की गई है।