NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ देहरादून से रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अब देहरादून से चलने वाली तीन गाड़ियों को ऋषिकेश-हरिद्वार से चलाया जाएगा। अब इन रेलगाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों को देहरादून से ऋषिकेश जाना पड़ेगा। इससे अब यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ेगा साथ ही समय भी ज्यादा लगेगा। जिन गाड़ियों का संचालन दून की बजाय ऋषिकेश से करने का फैसला किया गया है। उनमें देहरादून-हावड़ा और देहरादून कोच्चीवेली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस का संचालन भी अब देहरादून के बजाय हरिद्वार से होगा। ऐसे में देहरादून के रेल यात्रियों को ज्यादा समय के साथ जेब भी ढ़ीली करनी होगी और जो परेशानी होगी वो अलग। बता दें कि पहले इन सभी ट्रेनों का संचालन देहरादून से किया जाता था। बाद में हरिद्वार कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए इन तीनों ट्रेनों को ऋषिकेश से संचालित किया जा रहा था।
यह भी पढ़े 👉 : यहां अचानक लगी बिजली के पोल में आग, इलाके में मची अफरातफरी।
हरिद्वार महाकुंभ के समाप्त होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इन रेलगाड़ियों को देहरादून से ही चलाया जाएगा। परन्तु अब रेलवे ने अपना फैसला बदल दिया है। रेलवे के नए समय सारणी के मुताबिक अब देहरादून-हवाड़ा और देहरादून कोच्चीवेळी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून के बजाय ऋषिकेश से चलाई जाएगी। वहीं देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस को भी अब हरिद्वार से चलाया जाएगा। इस प्रकार रेलवे ने देहरादून के रेल यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। अब उन्हें इन तीन रेलगाड़ियों को पकड़ने के लिए ऋषिकेश-हरिद्वार जाना पड़ेगा। इसके अलावा देहरादून व हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश से चलने वाली पांच ट्रेनें दिसंबर के पहले हफ्ते से 28 फरवरी 2022 तक तीन महीने के लिए रद्द रहेंगी। रेलवे ने यह फैसल कोहरे को मद्देनजर रखते हुए किया है।
यह भी पढ़े 👉 : उत्तराखंड में डेंगू ने भी शूरू किए पांव पसारने, यहां हुई डेंगू से मरीज की मौत।