पिथौरागढ़/ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। जानकारी अनुसार भूकंप के झटके बुधवार रात 12:39 पर महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।
भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित मुनस्यारी और धारचूला में भी महसूस किये गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में था। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार फ़िलहाल अभी कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं आयी है। हाल ही में उत्तराखण्ड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके मससूस किए गए थे।